Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में पुलिस ने शराब से लदी वाहन सहित शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

शाहिल कुमार

https://youtu.be/nzO1Cydfs8M

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में मौनिया बाबा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पुलिस शराब व उसके कारोबारीयों पर नकेल कसने के लिए लगातार कई दिनों से पुलिस अभियान चला कर शराब व उसमें शामिल कारोबारी की धर पकड़ के लिए लगातार संघन छापेमारी कर रही है. आखिरकार पुलिस को गुरूवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शरह में शराब की एक बड़ी खेप का उठाव होने वाला है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गईं तथा सघन अभियान चला कारोबारी के साथ बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया. शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मौनिया बाबा मेला में अवैध कारोबार के लिए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप स्कोर्पियो गाड़ी में रखकर शहर लाई जा रही है. पुलिस ने सुचना के आधार पर शहर के पुरानी बाजार स्थित नखाश चौक पर स्व भगराशन प्रसाद के पुरे घर को नकाबंदी कर अवैध शराब को बरामदी को लेकर छापेमारी की. वहीं पुलिस गाड़ी को देखते ही शराब में संलिप्त अन्य कारोबारी, वाहन चालक तथा अन्य लोग मौके से फरार हो गए. जबकि पुलिस ने घर मालिक सुशील प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके घर व उससे कुछ दुरी पर खड़ी स्कोर्पियो गाड़ी BR-04Q-2455 में जाँच पड़ताल की जहां वाहन में अंग्रेजी शराब को बरामद किया. जब्त शराब में कुल रॉयल स्टैग के 750 एमएल के 4 पीस, 180 एमएल के फ्रुटी शराब 70 पीस व 180 एमएल के रोमयो क्रेजी 140 पीस शराब की बोतल शामिल है. सभी शराब हरियाणा निर्मित है.

You might also like

Comments are closed.