सीवान : पुलवामा घटना के विरोध में सड़क पर उतरा जन सैलाब, युवाओं ने बंद कराई दुकाने और बाजार
राहुल कुमार सिंह
https://youtu.be/bs820OTLHHA
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को सीवान में युवा सड़को पर उतर गए. हजारों की तादाद में सड़क पर उतरे युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर बाजार और दुकानों को बंद कराया.
बता दें कि युवाओं की अपील पर दुकानदार स्वत: अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं और युवाओं का समर्थन कर रहे हैं. वहीं युवाओं के इस प्रदर्शन को जिला अधिवक्ता संघ ने भी अपना समर्थन दिया है. जिले के अधिवक्ताओं ने पुलवामा घटना के खिलाफ शनिवार के दिन खुद को न्यायिक कार्य से अलग रहने का ऐलान किया है.
लोग सड़कों पर उतर हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और इंकलाब जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पुरा शहर गुंजायमान हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बन्द का हर नागरिक समर्थन कर रहा है. हर कोई इस आतंकी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं शहर की सड़को पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख़्ता इंतेजाम कियव गए हैं.
Comments are closed.