सीवान : चाड़ी गोलीकांड के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, एसपी ने अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की कही बात
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी दो सगे भाई आनंदी सिंह व श्रीकांत सिंह को अपराधियों द्वारा मंगलवार की शाम गोली मारकर घायल किये जाने की घटना के विरोध में बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं घटना के विरोध में चाड़ी बाजार के दुकानदारों ने बुधबार की सुबह अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी.
बताया जाता है कि घटना से नाराज लोगो ने स्थानीय मुखिया पति के नेतृत्व में चाड़ी-फखरूदीनपुर मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम करने वालो ने जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम पर अवैध वसूली, शराब कारोबारियों से सांठ-गांठ करने का आरोप भी लगाया. नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि थाना द्वारा गश्ती की जाती व अपराधियों के विरुद्ध धर-पकड़ होती तो अपराधी इतने बेलगाम नहीं होते. अर्जुन प्रसाद ने बताया कि जहां यह घटना हुई है, गत वर्ष छ: माह पहले में दुकानदार विक्की कुमार, श्रीनाथ शर्मा, विनोद कुमार, अरुण कुमार, व आकाश कुमार के साथ हथियार से लैस बेलगाम अपराधियों द्वारा मोबाइल व रूपये की लूट की गयी थी. इसकी जानकारी जामो थाना को दी जाने के बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा कोई समुचित कार्रवाई नहीं करने के कारण अपराधियो के हौसले बढ़ गए और अपराधी बेहिचक घटनाओं को अंजाम दे रहे है.
उधर, जिले में मंगलवार को ही अपना पदभार सँभालने वाले एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुयी है. उन्होंने कहा कि मामले में घायल व्यवसायी भाईयों का फर्द बयान के लिए पुलिस की टीम पटना गयी है. एसपी ने कहा कि जिले से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.