Abhi Bharat

सीवान : अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी की मौत के विरोध में चाड़ी में लोगों ने किया हंगामा-प्रदर्शन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को गौतमबुद्ध नगर तरवारा थाना क्षेत्र चाड़ी गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और बीच सड़क पर आगजनी करते हुए जमाव-सीवान मुख्य रोड को जाम कर डाला. लोग पिछले दिनों लूट के दरम्यान अपराधियों द्वारा गोली मार दिए गये  क्षेत्र के दो व्यवसायी भाईयों में से एक की इलाज के दौरान हुयी मौत से आक्रोशित थे.

बता दें कि पिछले महीने थाना क्षेत्र के विनोद मोड के पास लूट में असफल बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर एक ही बाइक पर सवार दो व्यापारी भाइयों आनंद सिंह व श्रीकांत सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यापारियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने घायल श्रीकांत सिंह को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच से निकाल कर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां वह कई दिनों से जीवन और मौत से जूझ रहे थे. इस बीच शुक्रवार की रात श्रीकांत सिंह की मौत हो गयी. गांव के लोगो ने जैसे ही उनके मौत की खबर सुनी लोग आक्रोशित होकर शनिवार को बीच सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गौतम बुद्ध नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस के वाहन को देखते ही आक्रोशित लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ना शुरु कर दिया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बाद में  सदर एसडीओ अमन समीर व एएसपी कार्तिकेय शर्मा कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम ख़त्म कराया.

You might also like

Comments are closed.