Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में सड़क की बदहाल स्थिती को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

शाहिल कुमार

https://youtu.be/SYLaPU2nZjI

सीवान के महाराजगंज शहर मुख्यालय के मुख्य सड़क की बदहाली व जर्जर स्थिती को लेकर शहर के लोग गुरूवार को सड़क पर उतर उग्र प्रदर्शन करते हुए कई घंटों तक सड़क को जाम कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ज्ञात हो कि शहर के राजेन्द्र चौक से लेकर पसनौली नहर का सड़क बरसों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इस सड़क की दुर्दशा व जर्जरता से शहर के लोगों का पैदल चलना मुहाल है.सड़क की बदहाली व टुट कर गढ्ढो में तब्दीली से दुपहिया व साइकिल सवार लोगों को इस सडक पर चलना दुश्वार भरा बना हुआ है. कई बार राहगीर इस गढ्ढे भरी सडको में गिर चोटील हो जाते है. गुरूवार को शहर के सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क की बदहाली व जर्जरता को लेकर सड़क पर उतर स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उग्र प्रदर्शन करते हुए शहर के राजेन्द्र चौक को कई घंटों तक जाम रखा.

जाम को लेकर शहर में दुपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहनों का लंम्बा जाम लग गया. जाम से स्कूली बच्चो से लेकर दुर दराज से जाने वाले लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहें लोगों का कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से सड़क की बदहाली स्थिती को लेकर मिलकर थक हार बैठे हैं. लेकिन शहर का जनमानस सड़क की दुर्दशा व जर्जरता के चलते कठिन समस्याओं से गुजर रहें है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर आला अधिकारी तक हाथ पर हाथ धर बैठे हुए हैं.

गौरतलब है कि शहर के लाइफनाईन कहें जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों का हाल कमोबेश ऐसी ही बनीं हुईं हैं. सड़कों की जर्जरता व दुर्दशा का हाल ऐसा है कि सड़क की गिट्टीया बिखर के पगडंडिया बन गई और सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गया है. बरसात के दिनों में सड़क में बने गढ़े पानी से लबालब हो जाता है जैसे मानो कोई तलाब है. गौर करने वाली बात ये है कि इस मुख्य पथ से सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि के साथ साथ अनुमंडल के बड़े से लेकर छोटे अधिकारी व पदाधिकारी इस सड़क से गुजरते है लेकिन सड़क की जर्जरता व दुर्दशा को बनवाने के लिए एक बार भी पहल तक नहीं की गईं. जिससे जनता के बीच जनप्रतिनिधियों के कर्तब्य व निष्ठा के प्रति प्रश्न चिन्ह खड़ा किया हुआ है.

You might also like

Comments are closed.