सीवान : चोरी की घटना के बाद भड़का जनाक्रोश, मालवीय चौक पर आगजनी कर उग्र प्रदर्शन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के महादेवा ओपी क्षेत्र स्थित मालवीय नगर में एक रिटार्ड बैंक प्रबंधक के घर होई भीषण चोरी की घटना के बाद रविवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा. रोजाना हो रही चोरी की घटनाओं से आजिज आ चुके लोगों ने मालवीय चौक पर पहुँच रोड जाम करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोग महादेवा ओपी पर बढ़िया पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग कर रहे थे.
बताया जाता है कि महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित जिस रिटायर्ड बैंक प्रबंधक बियर बहादुर सिन्हा के मकान में शनिवार की रात चोरो ने चोरी की. उस दरम्यान लोगों ने चोरी की घटना को ताड़ लिया. मुहल्लेवासियों ने तत्काल महादेवा ओपी थानाध्यक्ष को फोन कर सुचना दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची और चोर आराम से लोगों के सामने चुराई गयी सामानों को लेकर चलते बने. चोरों द्वारा हमला किये जाने के भय से मुहल्लेवासियों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. वे पुलिस की सहायता पर ही निर्भर थे और लगातार पुलिस के आने का इन्तेजार करते रहे. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुँच सकी.
वहीं सुबह में लोगों ने इस बाबत एसपी सौरभ कुमार और एएसपी कार्तिकेय शर्मा को भी फोन कर जानकारी देनी चाही लेकिन दोनों अधिकारीयों में से किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा और लोग मालवीय चौक पर पहुँच उग्र प्रदर्शन करने लगें. गौरतलब है कि बीते दिनों मालवीय चौक पर एक साथ आधा दर्जन दुकानों का शटर तोड़ कर चोरों ने दुकानों में चोरी कर ली थी. वहीं उसके बाद भी लोगों के घरो में रोजाना चोरी की घटनाएँ होती रही हैं. पुलिस को सुचना देने के बाद आभी तक किसी भी घटना में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. स्थानीय लोगों के साथ पुरे शहर वासियों में पुलिस के इस रवैये के प्रति खासी नाराजगी है.
Comments are closed.