सीवान : हसनपुरा में राशन कार्ड बनाने के लिए रात-जग्गा कर रहे हैं लोग, अहले सुबह से लगती है आवेदकों की लम्बी लाइन
के एन पाठक
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग रत जग्गा करने को विवश हैं. यहाँ अहले सुबह से ही आवेदकों की लम्बी लाइन लग जा रही है. जिस कारण लोग रात भर जग कर सुबह होने का इन्तेजार करते हैं और अहले सुबह ही ब्लाक में जाकर फॉर्म जमा करने के लिए लाइन में लग जा रहे हैं.
हसनपुरा प्रखण्ड के कांग्रेस अध्यक्ष जावेद अली ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आई महिलाओं के बीच जाकर उनसे पुछा तो मालुम हुआ कि इस कड़ाके की ठण्ड में महिलाएँ एक बजे रात से आकर ही रात जग्गा करने को विवश हैं. ऐसी कुव्यवस्था पर राज्य के मुखिया नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जावेद अली ने कहा कि सुशासन बाबु को वोट के लिए फिल्म पदमावती की चिन्ता तो है. परन्तु जिन महिलाओं के वोट से राजभोग कर रहे हैं उन महिलाओं के प्रति उनकी संवेदना नही है. तभी तो इनको रात में घर से बाहर रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तुगलकी तिथि के कारण हसनपुरा में एक काउन्टर पर महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ लग रही है. हद तो ये है कि महिलाओं के बीच पुरुष सुरझा कर्मी लाठी भांज रहे है.
जावेद अली ने सरकार से मांग की कि जब तक राशन कार्ड बनवाने का काम हो रहा है. पुरुष सुरझाकर्मी के स्थान पर अविलंम्ब महिला कर्मी को लगाया जाय. प्रखंड कार्यालय पर काउन्टर बढ़ाये जाएँ और जिस नौकरशाह के जिम्मेदारी में व्यवस्था है वो खुद को राजा महाराजा न समझें. उन्होंने कहा कि अगर कुव्यवस्था के कारण महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो संबधित पदाधिकारी के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता ईंट से ईंट बजा देगें.
Comments are closed.