Abhi Bharat

सीवान : आंदर प्रखंड के खेढ़ाय में भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के आंदर प्रखंड स्थित खेढ़ाय पंचायत के शहीद सुरेश राम नगर खेढाय के विकास हरिजन समुदायक भवन पिपरा गांव में शुक्रवार को मुखिया सह संघ के अध्यक्ष उद्धव कुमार यादव के अध्यक्षता में भाकपा माले का 8 वां पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मेलन को शुरू करने से पहले शहीद सुरेश राम के याद में बाबुनन्द शर्मा ने झंडातोलन कर पांच मिनट तक मौन धारण किया. सभा को सम्बोधित करते हुए सचिव युगलकिशोर ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन करने से संगठन मजबूत होता है. जिससे जनता में विकास का कार्य होता है और कार्यकर्ता बदलाव की लड़ाई के पक्ष में खड़े रहते है. उन्होंने कहा कि इस तरह पुरे देश में माले पार्टी काम लगी हुई है. आज के जो हालात हैं, इसके लिए यही तरीका कारीगर है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने किसान, मजदूर, व नौजवानो को ठगने का काम किया है. मुखिया ने कहा की बिहार में भाजपा व जदयू की जुगलबंदी के कारण आज सामंती अपराधियो का मनोबल बढ़ता जा रहा है और गरीबो पर हमला जारी है. पुरे बिहार में जमीन से गरीबो को बेदखल किया जा रहा है तो दूसरी तरफ दंगा फसाद की साजिश रचकर हिन्दू-मुस्लिम का बंटवारा करने की कोशिश की जा रही है.

सम्मेलन में प्रमुख प्रतिनिधि ललन यादव, ऐपवा नेत्री मंजिता कौर, उपमुखिया फूलकुमारी, सरपंच जगमोहन भगत, उमेश यादव, चन्द्रभान ठाकुर, कृष्णा राम, बैजन्ति देवी व कमलेश गोंड सहित सैकड़ो माले कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.