Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी के जसौली में वाहन एजेंसी में चोरों में मचाया उत्पात, एक गिरफ्तार

रोहित सिंह “शौर्य”

सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली अशोक लीलैंड की एजेंसी में सोमवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने एजेंसी में रखे फर्नीचर, खिड़की और दरवाजों समेत लाखों रुपये की संपत्ति को तोड़ कर बर्बाद कर डाला. वहीं मौके पर मौजूद एजेंसी के गार्ड ने एक चोर को किसी तरह से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया गया कि सोमवार की रात करीब दो बजे दर्जन भर चोर एजेंसी में घुस आए और ऊपरी तल्ले पर चढ़ गए. इस दौरान चोरों ने नकद की तलाश की, क्योंकि चोर एजेंसी में मौजूद फर्नीचर और ड्रॉवर के साथ काफी छेड़छाड़ की. नकद नहीं मिलने पर एक मॉनिटर उठा ले गए. वहीं जब गार्ड को इस बात की भनक लगी तो उसने घेराबंदी के लिए मैनेजर और अन्य गार्डों को बुला लिया. इस क्रम में अन्य चोर खिड़की का सीसा तोड़ कर भाग निकले. जबकि एक चोर को गार्ड ने पकड़ लिया.

प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि चोरों को नकद रखे होने का अनुमान था. जिसे चुराने के उद्देश्य से आए थे. कैश नहीं मिलने के कारण उत्पात मचाने लगे. जब तक गार्ड ने सूचना दी तो हमलोगों ने दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक जसौली निवासी शैलेंद्र सिंह है. उससे पूछताछ की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.