सीवान : पचरुखी चीनी मिल को लेकर फिर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो लोगों ने बरसाए पत्थर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के पचरुखी में शुक्रवार को पुलिस और पब्लिक के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां चटकायी. वहीं लोगों ने भी पुलिस पर रोड़े बाजी और पथराव की घटना को अंजाम दिया. मामला पचरुखी चीनी मिल से जुड़ा हुआ था.
दरअसल, शुक्रवार को एक बार फिर से प्रशासन द्वारा चीनी मिल की जमीन की घेराबंदी का काम शुरू किया गया. जिसकी सूचना मिलने पर मिल बचाओ आंदोलन समिति के स्थानीय कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए मिल की जमीन की घेराबंदी के कार्य को रोकने लगे. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाओ आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों पर जमकर लाठियां भी चटकाई. वहीं पुलिस की पहुंच से दूर भाग कर लोगों ने भी पुलिस पर पथराव और रोड बाजी शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया
बता दें कि सीवान के पचरुखी स्थित बंद पड़े चीनी मिल की जमीन को बैंक द्वारा नीलाम कर दिए जाने के बाद मामला विवादित हो गया है. स्थानीय लोग जहां मिल की जमीन को अपना बताकर उसका लगातार विरोध कर रहे हैं, वहीं पूर्व में जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने भी जमकर बखेड़ा खड़ा किया था.
Comments are closed.