सीवान : हसनपुरा में पोषण मेला का आयोजन, संतुलित और पोषक आहार की दी गयी जानकारी

अभय शंकर

सीवान के हसनपुरा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पोषण मेला का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ डॉ दीपक कुमार सिंह तथा हेल्थ मैनेजर पुष्पा द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया.
मेला में आईसीडीएस द्वारा पैष्टिक आहार यथा दाल, दलिया चना, मूंगफली, सोयाबीन, अंडा, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, ड्राईफ्रूट तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन, विटामिन्स व कैल्सियम की गोली, परिवार नियोजन के तहत बच्चो में अंतर रखने के लिये माला-एन, छाया टेबलेट, अंतरा सुई, कॉपर-टी, कंडोम से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि संतुलित आहार बच्चो के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के लिये जरूरी है. बच्चो में कुपोषण को दूर करने तथा उनमें रोगरोधी क्षमता के विकास के लिये सरकार द्वारा आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग तथा स्कुलो के माध्यम से बहुत सारी योजनाये चलाई जा रही है. गर्भवती महिलाओं एवं स्तनदान्य माताओ को आईसीडीएस के माध्यम से टेक होम राशन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयरन, कैल्सियम की गोली तथा इम्युनिटी बढ़ाने के लिये समय-समय पर जीवन रक्षक टिके दिये जाते है. जबकि स्कुलो में स्वास्थ्य व स्वच्छता से संबंधित जानकारी के साथ फल व अंडा सहित मेनू के अनुसार दोपहर का भोजन दिया जाता है. ताकि जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ रहे.
वहीं हेल्थ मैनेजर ने बताया कि विभाग द्वारा सेविका दीदी, आशा दीदी और एएनएम दीदी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, प्रसूति महिलायों को कुपोषण से मुक्ति के लिये संतुलित आहार के बारे में बताया जाता है. उन्हें कैल्सियम, आयरन, विटामिन्स की गोलियां दी जाती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये टिके लगाये जाते है. वहीं केयर इंडिया के मनीष कुमार द्वारा सेविका दीदियों को सहजन की उपयोगिता बताते हुये लोगो को सहजन का पेड़ लगाने की अपील की गई. इस क्रम में लेडी सुपरवाइजर फिरदौस फातिमा, माधुरी कुमारी व विजयलक्ष्मी द्वारा पैष्टिक आहार का डेमो कर उससे संबंधित जानकारी दी गई और आयरन, विटामिन्स, कैल्सियम समेत गर्भनिरोधक दवाओं यथा माला-एन, छाया टेबलेट, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन का वितरण किया गया.
मौके पर प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, प्रखंड नाजिर सतेंद्र मांझी, डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार सिंह, इरशाद हुसेन, माइकल पीटर, सेविका दीदी में प्रियंका कुमारी, रेणु देवी, शिला कुमारी, नजमा खातून, पूजा कुमारी, सरीता कुमारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Comments are closed.