सीवान : देशरत्न की जयंती पर कृषि शिक्षा दिवस सह किसान मेला का आयोजन

संदीप यति
https://youtu.be/oIMIkHQ8Lt8
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में सोमवार को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा, समस्तीपुर के तत्वावधान में कृषि शिक्षा दिवस सह किसान मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर राधामोहन सिंह ने किसान मेला को संबोधित करते हुए कहा कि सपनों का गांव बने जीरादेई. उन्होंने कहा कि गांधी जी की भविष्यवाणी थी कि भारत का राष्ट्रपति किसान का बेटा नहीं बल्कि किसान बनेगा जो राजेन्द्र बाबू पर चरितार्थ हुई. मंत्री ने कहा कि राजेन्द्र 1946 से 1948 तक कृषि मंत्री भी रहे तथा कृषि की बढ़ावा के लिये अनेकों योजनाओं को क्रियान्वयन कराने का सलाह दिए थे, आज नरेंद्र मोदी की सरकार राजेन्द्र बाबू की सपना को साकार करनेके लिये संकल्पित है. कृषि मंत्री ने कहा कि हर खेत को बिजली, पानी व हर हाथ को रोजगार 2022 तक मिल जाएगा. मंत्री ने बहुत ही रोचक बात बताया कि भारत को आजाद होने पर प्रधानमंत्री पद के चयन के लिये जो कमिटी बनी थी उसने सरदार बल्लभभाई पटेल का चयन कर लिया था पर गांधी जी ने पटेल को समझा बुझाकर प्रधानमंत्री न बनने के लिये राजी कर लिया. मंत्री ने कहा कि राजेन्द्र बाबू व पटेल जी की बात सरकार में कम सुनी जाती थी. मंत्री ने पूसा विश्व विद्यालय के कुलपति को निर्देश दिया कि जीरादेई गांव को मजबूत बनाना हैं ताकि राजेन्द्र बाबू के अधूरे सपना पूरा हो सके.
वहीं कृषि मंत्री ने जीरादेई में कृषि विद्यालय खोलने की मांग पर कहा कि यह काम राज्य सरकार का है फिर भी इसपर केंद्र द्वारा भी पहल किया जायेगा. मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 48 वर्षो से एक ही परिवार की पार्टी जो आजतक खेती नही की और न ही किसान के दु:ख को देखा है जो व्यक्ति आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करता है वह किसानों का हितैषी क्या हो सकता है. पूसा विश्ववविद्यालय के कुलपति डॉ आरसी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए जीरादेई में कार्यक्रम आयोजन के लिये केंद्रीय मंत्री को आभार प्रकट किया.
वहीं कार्यक्रम में मौजूद पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि मंत्री से कृषि विश्व विद्यालय खोलने की मांग की. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमाकांत पाठक, भाजपा नेता विनोद तिवारी व जितेश सिंह आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.