Abhi Bharat

सीवान : सदर प्रखंड में संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स में 2017-18 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

चमन श्रीवास्तव

सीवान सदर प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सलेमपुर के तत्वाधान में गुरुवार को संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट 2017-18 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज संकुल समन्वयक राधेश्याम यादव, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजाराम चौधरी, संचालक सीताराम विश्वकर्मा और राजेंद्र कुमार अकेला ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें सलेमपुर के संकुलाधीन म. वि. सलेमपुर, उ. म. वि. पिठौरी और उ. म. वि. बदली के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. संकुल समन्वयक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में विभिन्न मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक निर्णायक भूमिका में दिखे. इस प्रतियोगिता में कक्षा छः से आठ तक के नौनिहालों ने अपनी उम्दा प्रदर्शन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसमें मुख्य रूप से 100 मीटर की दौड़ में संजीव कुमार, पुतुल कुमारी, 400 मीटर की दौड़ में विजय कुमार, अफसाना खातून, लंबी कूद में इम्तियाज मंसूरी, सोनी कुमारी, ऊंची कूद में पीयूष कुमार, लक्ष्मीना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

विदित है कि श्यामपुर-भंटापोखर, बांसोपाली, पचलखी, कररूंआ, जियाएं, बलेथा, डीएवी, वीएम, सराय, अभ्यासार्थ सहित प्रखंडाधीन कुल तेरह संकुल सह मध्य विद्यालयों में तरंग प्रतियोगिता आगाज शानदार तरीके से किया गया. प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह व खेल प्रशिक्षक शिवजी सिंह के संयुक्त नेतृत्व में श्यामपुर संकुल में म. वि. मझवलिया के बच्चों का जज्बा व जुनून सितारों पर दिखा. जिनके जोशीले प्रतिभाओं को देखकर सभी दर्शक दंग रह गए। वैसे सभी संकुलों में नौनिहालों के करामाती व यादगार प्रतिभा को सराहा गया. प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन स्पर्धाएं हुई. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चयन किया गया। बांसोपाली के संकुल समन्वयक अजय कुमार ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत भी उतनी ही शानदार होगी. वहीं बीआरपी संजय पर्वत ने बताया कि सभी संकुल स्तर के विजयी प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में 17 फरवरी को भाग लेंगे.

मौके पर संकुल समन्वयक मौके पर उमेश उपाध्याय, लेखापाल राहुल कुमार, रणजीत कुमार, शैलेंद्र पाण्डेय, अजय कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार राम, जितेंद्र उपाध्याय, परशुराम यादव, संतोष कुमार, राकेश कुमार, भरत कुमार, असगर अली, जगनारायण बैठा, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रितेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया, शिक्षक शमीम अख्तर  ललन यादव, राजेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, ओम प्रकाश यादव, रामनिवास यादव, सच्चिदानंद दुबे, हरिवंश गुप्ता, केशव कांत, मनन गुप्ता, संपत कुमारी, रूबी, संतोष बैठा सहित विभिन्न संकुलों में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.