Abhi Bharat

सीवान : रहमते आलम कॉन्फ्रेंस एवं जश्न-ए-दस्तार बंदी पर जलसा आयोजित

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/wZ5l53jqlB0

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर आज़ाद नगर में रहमते आलम कॉन्फ्रेंस एवम जश्ने दस्तार बंदी आयोजन मदरसा तेगिया फ़िज़ूरह्मान के द्वारा किया गया. जिसमें मुल्क के नामी गिरामी उलेमा व शायरों ने शिरकत की.

ईशा की नमाज़ बाद इस कार्यक्रम का आग़ाज़ जनाब हज़रत मौलाना मुफ़्ती सुल्तान राजा सिवनी ने खूबसूरत आवाज़ में कुरआन की तिलावत के साथ किया. कार्यक्रम के दौरान क़ुरआन का हिफज करने वाले 12 बच्चों की दस्तारबंदी हुई और हाफ़िज़ के खिताब से नवाजा गया.

कॉन्फ्रेंस में शाहबाज़ राजा नूरी, मौलाना मुफ़्ती हक़बीबुरहमन मिस्वाहि नाहिद राजा, मौलाना मुफ़्ती सुल्टा राजा सिवानी वगैरह ने नातिया कलाम सहित तकरीरों से सभी मेहमानों खुसूसी का दिल जीत लिए.  कॉन्फ्रेस को कामयाब बनाने में सचिव हदीश साहेब, मुमताज सिद्दीकी, हसनैन, साहेब हुसेन, अली इमाम, बाबुद्दीन, ज़ाहिद कुरैशी व अन्य दीगर लोग भी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.