सीवान : व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश राय, एसपी नवीन चंद्र झा और विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसके त्रिपाठी व अपर समाहर्ता ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि वादकारी अपने अपने वादों का निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से करायें, यही लोक अदालत का उद्देश्य है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालतों में पक्षकारो को विशेष छूट दिया जाता है ताकि वे अपने मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन कर सकें. वहीं उन्होंने मैरवा की एसिड अटैक की पीडिता मीरा देवी को 2 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. तत्पश्चात राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित कुल 5 न्यायिक बेंचो में पक्षो की आपसी सहमति से मामलो की सुनवाई और निष्पादन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. लोक अदालत में सभी तरह के मामलों फौजदारी, दीवानी, इलेक्ट्रिसिटी व बैंक आदि के मामलों की सुनवाई हुई.
बता दें कि लोक अदालत में जिन 5 न्यायिक बेंचो का गठन किया गया था. उसमें एडीजे 2 अवधेश कुमार दुबे, सचिव एसके त्रिपाठी, सबजज 5 संजय मिश्रा, सबजज डीएन भारद्वाज एवं सबजज ओमशंकर सहित लोक जिला विधिक सेवा प्राधिकर के पैनलिस्ट एडवोकेट घनश्याम तिवाड़ी, मनोज कुमार सिंह, जनार्धन सिंह, अनिल कुमार सिंह एवं डॉ विजय कुमार पांडेय व वरीय अधिवक्ता शैलेश कुमार श्रीवास्तव सहित लोक अदालत एवं सिविल कोर्ट के कर्मी मौजूद रहें.
Comments are closed.