सीवान : उज्ज्वला दिवस पर एलपीजी पंचायत का आयोजन, रिचा इंडेन ने 17 लाभुकों को दिया कनेक्शन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को उज्ज्वला दिवस के अवसर पर रिचा इंडेन द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया. शहर के आंदर ढ़ाला ओवरब्रिज के नीचे आयोजित इस एलपीजी पंचायत का शुभारंभ स्थानीय भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव तथा सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष और सिद्धि विनायक इंडेन गैस एजेंसी के मालिक मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल, जिला महामंत्री संजय पांडेय, संयोजक सहकारिता मंच प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा पूनम गिरी व वार्ड पार्षद गीता देवी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को गैस उपलब्ध कराना है. वहीं सांसद ओम प्रकाश यादव ने सभा को बताया कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को वरीयता के आधार पर गैस उपलब्ध कराना प्रथम प्राथमिकता है. जबकि व्यासदेव प्रसाद सदर विधायक ने बताया कि उज्वला दिवस के अवसर पर पूरे देश में 1508 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसके माध्यम से 15 लाख लोगों को निशुल्क गैस का वितरण किया जाएगा. इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए राम विनय डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर ने बताया कि सीवान जिले में पांच गांवों को चिन्हित किया गया है जिसे धुआं रहित करने का सरकार का लक्ष्य है.
मौके पर 17 लाभुकों के बीच सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद और रिचा इंडेन के प्रोपराइटर विकास कुमार सिंह उर्फ जीतू सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से कनेक्शन वितरित किया गया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन राजू, सुग्रीव प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, सचिन कुमार सिंह, मनीष कुमार, संतोष यादव व प्रवीण कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.