Abhi Bharat

सीवान : लोक शिक्षा समिति बिहार का प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन 2018 आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल में लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन 2018 का आयोजन हुआ. तीन दिवसीय इस समम्मेलन का उद्घाटन उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय सचिव दिलीप कुमार झा एवं लोक शिक्षा समिति बिहार के सह सचिव नकुल कुमार शर्मा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बहनों द्वारा वंदना की प्रस्तुति से हुयी. तत्पश्चात विद्यामंदिर नरकटियागंज के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया.

बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में लोक शिक्षा समिति बिहार के 200 प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शनिवार की शाम से ही उत्तर बिहार के 22 जिलो से प्रधानाचार्यों का आना प्रारंभ हो चूका था. वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने आयुर्वेद पद्यति से बने भस्म से सम्मेलन की तुलना करते हुए कहा कि यद्यपि यह सम्मेलन हर वर्ष होता है लेकिन हर साल यह अपने आप में नया और ताजगी व प्रेरणादायक ही होता है. वहीं दिलीप कुमार झा ने विद्या भारती के विद्यालयों में शैक्षणिक उत्कृष्टता कैसे आये, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दी जा सकती है, उसके लिए किस प्रकार के संसाधन की जरूरत होगी आदि पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्या भारती ने यह लक्ष्य लिया है कि 2020 तक हम पुरे बिहार क्षेत्र में तीन हजार संस्कार केंद्र जो दलित एवं महादलित बस्तियों में नि:शुल्क चलते हैं, प्रारम्भ करने वाले हैं.

मौके पर विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश चन्द्र, राष्ट्रीय सह मंत्री दिलीप बेतकेकर, सुनील दत्त शुक्ला, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहें. मंच का संचालन विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने किया.

You might also like

Comments are closed.