Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज मौनिया बाबा मेला में ऑर्केस्ट्रा पर रहेगा प्रतिबंध

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर महाराजगंज के प्रबुद्ध नागरिको, शांति समिति के सदस्यों और अखाड़ाधरियो की एक बैठक स्थानीय थाना परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने की.

बैठक में सर्वसम्मति से इस ऐतिहासिक महावीरी आखाड़ा को अपनी परम्परा के साथ शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने बताया कि मेला के आखडा में अशलील गानों और ओर्केस्ट्रा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. सभी आखड़े अपने निर्धारित समय के अनुसार निकाले जायेगे. एसडीपीओ हरीश शर्मा ने बताया कि मेला में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया. असमाजिक तत्वों पर सी सी टी वी कैमरे के सहित सादे भेष में पुलिसकर्मी निगरानी करेगे. शराब पीने और बेचने वालों पर सख्ती से पेश आते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में बीडीओ महाराजगंज, दरौंदा सीओ महाराजगंज, दारौंदा अंचल इंस्पेक्टर वाहिद नट, थानाध्यक्ष निरंजन चौरसिया, विद्युत सहायक अभियंता शकील अहमद, कनीय अभियंता नीरज कुमार, मोहन कुमार पदमाकर, ई अशोक कुमार, सुबोध सिंह, ई प्रमोद रंजन, संजीव सिंह छोटे, अधिवक्ता दिनेश सिंह, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व पार्षद शक्तिशारण प्रसाद, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नागमणी सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, रिज्वानुल्लाह उर्फ टुन्ना, मो मुस्लिम, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद और हरिशंकर आशीष सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.