सीवान : डीएलएड में एडमिशन के लिए डायट में एक सीट के लिए 50 से भी अधिक उम्मीदवार
चमन श्रीवास्तव
सीवान में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) सत्र 2018-20 में नामांकन के लिए आए आवेदन ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का सिरदर्द बढ़ा दिया है. 12 मई को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने तक डायट में एक सीट के लिए 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
मदन मोहन मालवीय चौक के निकट स्थित डायट में एंट्री लेवल पर 100 विज्ञान और 100 कला/ वाणिज्य के लिए सीट सुरक्षित हैं. इस बावत कुल दो सौ सीटों के लिए करीब 10,000 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसका मतलब यह है कि एक सीट के लिए कम से कम 50 दावेदारों का आवेदन आया है. वहीं निर्धारित तिथि पर मेधा सूची प्रकाशित नहीं किए जाने की सूचना प्राप्त होने से अभ्यर्थियों में घोर निराशा व्याप्त है. सपने शीघ्र साकार नहीं होने से उनकी धड़कने तेज हो गई है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर की मानें तो घोषित तिथि के अनुसार 19 मई को मेधा सूची का प्रकाशन होना तय था.
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर वरीय लिपिक हरेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की संख्या अपेक्षा से अधिक होने के कारण मेधा सूची प्रकाशित करने मे विलंब हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई के पश्चात छंटनी की प्रक्रिया जारी है. चार-पांच दिन के अंदर मेधा सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के वेबसाइट एवं सूचना पट्ट पर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में डायट सीवान इकलौता ऐसा प्रशिक्षण संस्थान है जहां इतनी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं.
नामांकन प्रक्रिया का तिथिवार विवरण :
मेघा सूची का प्रकाशन 19 मई
आपत्ति की तिथि 26 मई
अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन 5 जून
नामांकन हेतु सूचना प्रेषण 8 जून
नामांकन 25 जून तक
नामांकन प्रक्रिया बंद 27 जून
कक्षा संचालन की तैयारी 29 से 30 जून
शिक्षण कार्य आरंभ 2 जुलाई
Comments are closed.