सीवान : अरुणाचल प्रदेश व यूपी निर्मित शराब की खेप के साथ एक गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के दरौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने यूपी से तस्करीबजर लाई जा रही शराबकी एक बड़ी खेप को जब्त किया है. साथ ही मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दरौली पुलिस वाहन जांच में लगी थी. इस दौरान यूपी से आ रहे हैं एक पिकअप वैन को रोक कर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पूरी पिकअप शराब से लदी हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने शराब सहित पिकअप को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पिकअप से बरामद शराब 195 पेटी है. जो कि अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश मेड है. वहीं गिरफ्तार पिकअप वैन चालक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम सूरज यादव है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार चालक को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Comments are closed.