Abhi Bharat

सीवान : स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत, सात वर्षीय बच्चा समेत तीन घायल

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को एकबार फिर रफ़्तार ने कहर बरपाया. जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक महिला और एक सात वर्षीय बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना घटना गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित  मिडिल स्कूल के समीप स्टेट हाईवे 73 पर घटी. घायलों में एक युवक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज अनुमंडल के कसदेवरा बंगरा के परमन तोला गांव निवासी शिवजी यादव के सात वर्षीय नाती प्रीत कुमार की तबियत ख़राब थी. जिसे एक लेकर एक बाइक पर तीन लोग सुमित यादव, चन्दन यादव और गुड़िया देवी सीवान सदर अस्पताल आ रहे थे. इसी दौरान माधोपुर मिडिल स्कूल के समीप द्रुत गति से जा रहे स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर जड़ दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सड़क से निचे खेत में उतर गयी. वहीं घटना में    सुमित यादव के मौके पर हे एमौत हो गयी जबकि अन्य तीनों गंभीर रूप से घायल हो गयें.

घटना की जानकारी मिलने के बाद गौतम बुद्ध नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुच घायलों और शव को सदर अस्पताल भेजा. जहाँ चंदन कुमार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीँ घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. फिलवक्त पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. आरोपी स्कॉर्पियो चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश में जुट गयी है.

You might also like

Comments are closed.