बेतिया : भारत-नेपाल सीमा से 21 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

अंजलि वर्मा
बेतिया में भारत नेपाल सीमा पर रविवार को बेतिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. भारत नेपाल सीमा से सिकटा पुलिस ने एक बोलेरो पर रख कर लाये जा रहे शराब की बड़ी खेप को पकड़ लिया.
बताया जाता है कि पुलिस ने इस दौरान 21 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ हीं जिस बोलेरो पर शराब रखा गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. सिकटा थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पर लगभग 630 बोतल शराब लाया जा रहा है. जिसपर थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन किया और टीम ने भारत नेपाल सीमा पर नहर चौक के पास से छापेमारी कर कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान गुड्डु साह के रूप में की गयी है जो बैरिया थाना क्षेत्र के तधवानंदपुर गांव का रहने वाला है.
Comments are closed.