सीवान : हुसैन डे के अवसर पर 22 अप्रैल को होगा जश्ने वेलदाते इमाम हुसैन का आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सुन्नी वक्फ़ बोर्ड और तंजीमे हुसैनी द्वारा करबल्ला के शहीद हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन के मौके पर आगामी 22 अप्रैल को हुसैन डे मनाया जायेगा. इस मौके पर शहर के मौलाना मजहरुल हक एकता इनडोर स्टेडियम में जश्ने वेलदाते इमाम हुसैन का आयोजन होगा.
गुरुवार को सीवान परिसदन में सुन्नी वक्फ़ बोर्ड और तंजीमे हुसैनी के सयुंक्त प्रेसवार्त्ता में सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन हजरत पैगम्बर मोहम्मद के छोटे नवासे थे. जिन्होंने माहे मोहर्रम के दसवें दिन हिजरी 60 में करबल्ला की धरती पर अपने और अपने कुनबे को कुर्बानी देकर इंसानियत की एक नयी जिन्दगी दी थी. जिनके जन्मदिन को सीवान में पिछले छ: सालो से हुसैन डे के रूप में धूम धाम से मनाया जाता आ रहा है. मंसूर आलम ने कहा कि हुसैन डे के मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन सह मुशायरे में देश विदेश के नामचीन कवि और शायर शिरकत कर अपनी गजले और वज्मे पेश करेगें. वहीं उन्होंने कहा कि इनमें सफियाबादी जौहर मियां, आबिद हुसैन, सैयद तहजीबउल हसन, सैयद काजिम मेहंदी, अखलाक अहमद, अख्तर हुसैन, वारसी आदि शिरकत करेंगे जबकि मुख्य रूप से सैयद कल्बे जवाद तथा स्वामी सारंग जी भी अपने बातों से हुसैन डे पर प्रकाश डालेंगे. इसके अलावा जफर आजमी, शैलेंद्र सिंह, रोशन बनारसी, नया बलियावी, नौशाद साहित्य अकादमी तथा रितेश पांडे भाग लेंगे. वहीं कामिल अजीमी फारुख सिवानी, डॉक्टर जाहिद सिवानी, जावेद गोपालपुरी, जमाल हसन, पूर्वी नकली, पुजवा परवेज़ भिखपुरी, रिहान मुस्तफाबादी, मोहम्मद सलीम आदि भाग लेंगे.वहीं कार्यक्रम में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलाम, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जुल्फिकार अली, टुन्ना बाबू आदि मेहमान होंगे.
प्रेसवार्त्ता के दौरान मौलाना शमीम हैदर, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम, गुलाम हैदर, फारुख सिवानी, खुर्शीद इकबाल, मौलाना नैयर, इमाम डॉक्टर जाहिद सिवानी, असरार अहमद, असगर सिवानी, शहजाद हुसैन, गुलाम हुसैन सिवानी, अधिवक्ता मुस्ताक अहमद, मोहम्मद नसीम अख्तर, बदरुद्दीन खान, संजर अली, आमिर हुसैन, सब्बर इमाम, हसनैन अली जाफर, रजा मेहंदी, इमाम हसनैन अली, इरफान खान औरंगजेब माली, एमके सिंह, मजलूम खान, मधुसूदन आजाद कर्बला, अनवर सिवानी और लाल बाबु प्रसाद मौजूद रहें.
Comments are closed.