सीवान : केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री प्रमोद गुप्ता ने उपलब्धियों का किया बखान
अभिषेक श्रीवस्तव
केंद्र में सरकार के चार साल पूरे होने और सीवान में मंगलवार को भाजपा की ओर से प्रेस वार्त्ता का आयोजन किया गया. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्त्ता में सूबे के पर्यटन मंत्री व सीवान के जिला ओरभरी मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने केंद्र सरकर का जमकर बखान किया.
बता दें कि मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि चार सालोमे केंद्र सरकार आम जन से लेकर गरीब और किसानों के लिए अनगिनत कार्यो को किया है. उन्होंने छः पेज में छपी केंद्र सरकार के चार सालों की उपलब्धियों को बरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नारी सशक्तिकरण के तहत उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की गई. गरीबो के लिये बिजली, एलईडी बल्ब, जन औषधी के साथ साथ बीमा योजना चलाई जा रही हैं. दिव्यांगों को उपकरण दिया जा रहा है वहीं नौकरियों में भी उन्हें आरक्षण का लाभ मिल रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी को शौचालय का लाभ मिल रहा है. वहीं प्रेस वार्त्ता में मौजूद भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी केंद्र सरकार की जन हितैषी सरकार बतलाते हुए फिर एकबार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाये की बाते कहीं. हालांकि इस दौरान बीजली अपनई आंख मिचौली से सभी को परेशान करती रही.
कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार कसकर गरीबो और ऋण दाताओं व किसानों की हितैषी सरकार है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत आदि ने भी सबोधित करते हिये क्रेंद्र सरकार की जमकर तारिह की. कार्यक्रम में सुधीर जायसवाल, संजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, राहुल तिवारी व सूरज गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहें.
Comments are closed.