Abhi Bharat

सीवान : ओडीएल डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की संपर्क कक्षाएं शुरू

चमन श्रीवास्तव

सीवान में एससीईआरटी द्वारा संचालित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), सीवान में ओडीएल डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की संपर्क कक्षाएं रविवार से प्रारंभ हो चुकी है. जिसमें सत्र 2015-17 के अप्रशिक्षित शिक्षक, जिनके तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है. वे चतुर्थ सेमेस्टर में स्वत: चले गए हैं. साथ ही सत्र 2013-15 व सत्र 2014-16 के वैसे प्रशिक्षु शिक्षक जो कतिपय कारणों से अब तक चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षा लेने से वंचित रहे हैं. जिले भर के ऐसे सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए डायट सीवान में इकलौता अध्ययन केंद्र बनाया गया है. ये संपर्क कक्षाएं प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संचालित की जाएगी. इस आशय की जानकारी डायट के वरीय व्याख्याता हृदयानंद सिंह ने दी.

वहीं व्याख्याता सुकेश पाण्डेय ने बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशानुसार सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. इस के लिए एससीईआरटी सभी सत्र की लंबित परीक्षाएं नवंबर तक लेने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि ओडीएल व नियमित मोड की परीक्षाएं ससमय नहीं होने से प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह सात-आठ रुपए की क्षति हो रही है.

मौके पर व्याख्याता अरविंद कुमार सिंह, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, सुकेश पाण्डेय, सिद्धार्थ कुमार, वरीय लिपिक हरेंद्र सिंह,प्रशिक्षणार्थियों में हरेराम प्रसाद, रूमाना खातून, विनोद कुमार सिंह, पूनम कुमारी, जयंती त्रिपाठी, हरेराम यादव, संजय कुमार मांझी, उषा कुमारी, जय कुमार राम, मो फरीद, मनीष कुमार, मुकेश कुमार राम सहित अनेक प्रशिक्षु मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.