Abhi Bharat

सीवान : पटना में पत्रकार पर लाठी चार्ज की एनयूजे ने की निंदा, दोषीयों पर कार्रवाई की मांग की

चमन श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को नेशनल यूनियन ऑफ़ जनर्लिस्ट सीवान इकाई की एक बैठक हुई. जिसमे पटना में हुए पुलिस द्वारा पत्रकार पर हमले को लेकर घोर निंदा की गई और आरोपित अधिकारियों और पुलिस पर कार्यवाही की मांग की गई.

बैठक में एनयूजे आई के जिला महसचिव आकाश कुमार ने कहा कि इन दिनों अपराधियों व पुलिस के निशाने पर हैं पत्रकार. जब भी मिडिया कर्मी अपने कार्य प्रणाली में उतरते है तो पुलिस व अपराधियों के कोप का भाजन बनते दिख रहें हैं. ऐसी कौन सी वजह है कि पुलिस सहित अपराधी भी पत्रकार पर हमले के लिए उतारू हो जाते हैं. वहीं वरीय पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है जो जनता और शासन-प्रशासन के बीच निस्वार्थ रूप से माध्यम का काम करता है. ऐसे में पत्रकार को उसके कार्यों से नाराज होकर उसपर हमला करवाना घटिया मानसिकता का द्योतक है. वहीं बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्षय विजय पण्डेय ने बिहार सरकार से मांग की कि इस तरह की घटना जिला न हो राज्य सरकार इसे सुनिश्चित करे. जबकि वरीय पत्रकार ई प्रमोद रंजन ने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. अगर यही होता रहा तो लोकतंत्र खतरे में आ जायेगा.

बता दें कि गत शुक्रवार को पटना में एक अखबार के रिपोर्टर आकाश कुमार पर न्यूज कवरेज के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. बैठक में पत्रकार राकेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह, निरंजन कुमार, अमित कुमार मोनू , आशिष श्रीवास्तव व दीपक कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहेें.

You might also like

Comments are closed.