सीवान : अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव के दुसरे दिन भी प्रतिभागियों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मनाये जा रहे डॉ राजेन्द्र प्रसाद अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव 2017 के दूसरे दिन रविवार को भी प्रतिभागी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर नृत्य-संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. वहीं महोत्सव पहले दिन हुए सबसे उत्कृष्ट और बेहतर प्रस्तुति के लिए नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स “नटपा” को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की गयी.
बता दें कि महोत्सव पहले दिन उद्घाटन के पश्चात् सीवान जिले में केवल लड़कियों को नृत्य के प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं द्वारा नटपा की निदेशक और कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में क्लासिकल और वेस्टर्न डांस की विभिन्न शैलियों को मिश्रित कर एक समूह नृत्य पेश किया गया था. जिसको महोत्सव के निर्णायक मंडल ने सबसे बेजोड़ प्रस्तुति मानकर उसे प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की. वहीं दूसरे दिन रविवार को स्थानीय भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने उद्घाटन स्तर में पहुँच अपनी उपस्थिति दर्शाई और इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया.
वहीं दूसरे दिन जिले के वरीय जदयू नेता और अल्पसंख्यक विकास समिति के सचिव मंसूर आलम और अवकाशप्राप्त डीडीसी राजकुमार सहित पत्रकार सह उद्योगपति निरंजन कुमार ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. मंच का संचालन अभिनेता शाहिद शम्स ने किया. मौके पर कला निकेतन के अध्यक्ष डॉ संतोष श्रीवास्तव, सचिव विजय शंकर पांडेय, निदेशक विजय श्रीवास्तव, संगठन सचिव इंतजार हुसैन, उपाध्यक्ष पूनम गिरि, अनिल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, ऋषि राज, धनंजय यति, जितेंद्र यादव, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, निशा प्रभाकर, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, मुखिया सोना खान, लालबाबु प्रसाद, गुलाम हैदर व बब्लू सहित सैकड़ों कला प्रेमी व दर्शक मौजूद रहें.
Comments are closed.