सीवान : नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 7वां पुनरीक्षित वेतनमान
चमन श्रीवास्तव
सीवान के नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिले के सभी नियोजित शिक्षको को अब 7वां पुनरीक्षित वेतनमान मिलेगा. इस सम्बन्ध में सोमवार की देर शाम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, शिक्षा, ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया.
बता दें कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, शिक्षा, द्वारा जारी इस निर्देश में सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को 7वां पुनरीक्षित वेतनमान देने का आदेश प्राप्त हैं. सभी नियोजित शिक्षकों को सेवा पुस्तिका सहित वेतन निर्धारण प्रपत्र चार प्रति में जमा करना हैं. यूं तो अधिकांश प्रखण्डों में सेवा पुस्तिका सभी कार्यालयों में पूर्व से ही जमा कराया जा चुका हैं या कुछ प्रखण्डों में संकुलाधीन सीआरसीसी को इसका कस्टरडियन बनाया गया हैं. इस बात की जानकारी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के द्वारा दी गई. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत वेतनादि भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों को लंबे अरसे से इसका इंतजार था.
मौके पर प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी, महेश प्रभात, नंदा गिरी, विनोद कुमार, संतोष कुमार, नसीम अख्तर अंसारी, उमेश यादव, संतोष कुमार गिरी, अजय कुमार, अनिल कुमार, रत्नेश कुमार, अर्जुन सिंह, शैलेश कुमार, सुनील कुमार, हरिनाथ यादव, रजनीकांत श्रीवास्तव, सुजीत कुमार पांडेय, वेदांत आनंद आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहें.
Comments are closed.