सीवान : निगरानी विभाग की टीम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटा शंकर पांडेय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर रवाना हो गयी.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से आए दिन रुपए की मांग करते थे. जिस से तंग आकर के एक कर्मचारी ने निगरानी में 10 मार्च को लिखित शिकायत की. जिस शिकायत को निगरानी ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कर 15 मार्च को सीवान पहुंच उनको रंगे हाथ पकड़ लिया.
मुजफ्फरपुर से आई निगरानी विभाग की टीम अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पांडेय को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ मुजफ्फरपुर लेकर निकल गयी. वहीं उनकी गिरफ्तारी से सीवान समाहरणालय में हड़कम्प मचा हुआ है. रिश्वत लेने वाले अन्य बाबू और कर्मचारी सकते में हैं. बता दे कि होली के दिन जटाशंकर पांडेय को मोबाइल मजिस्ट्रेट का प्रभार मिला था. जिसके बाद भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला बोल उनकी गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी का सीसा तोड़ दिया था.
Comments are closed.