Abhi Bharat

सीवान : नवीन चंद्र झा बने जिले के नये एसपी, सौरव कुमार शाह को मिला केन्द्रीय मंत्री के आप्त सचिव का पद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार शाह का तबादला हो गया है. उनकी जगह अब 2009 बीच के आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा सीवान के नए एसपी होगें.

बता दें कि बुधवार को बिहार सरकार द्वारा सूबे के तीन आईपीएस अधिकारीयों का तबादला किया गया. जिनमे तौहीद परवेज, सौरव कुमार शह और नवीन चंद्र झा का नाम शामिल हैं. तौहीद परवेज जहाँ आर्थिक अपराध इकाई के एसपी बनाये गये. वहीं नवीन चन्द्र झा को सीवान का एसपी बनाया गया. जबकी सौरव कुमार झा की प्रतिनियुक्ति केन्द्रीय कोयला मंत्री पियूष गोयल के आप्त सचिव के रूप में हुयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सौरव कुमार शाह पिछले एक साल से बिहार को छोड़ने की तैयारी में लगे हुए थे और इसी वजह से वे पिछले एक साल से सीवान के एसपी होने के बावजूद लगातार अवकाश पर चल रहे थे. सौरव शाह की पत्नी दिल्ली में आईएएस अधिकारी हैं.

वहीं सीवान भेजे गए एसपी नवीन चंद्र झा 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे मूल रूप से बिहार के ही सहरसा जिले के रहने वाले हैं. सीवान से पहले मुंगेर, शिवहर, किशनगंज और भोजपुर जिले के वे एसपी रह चुके हैं. अभी पटना हाईकोर्ट के आदेश पर बिहार में धान अधिप्राप्ति मामले में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए गठित विशेष टीम में थे. बिहार सरकार ने झा की पदस्थापना हाईकोर्ट से सहमति प्राप्त करने के बाद ही की है. अधिसूचना के तुरंत बाद नवीन चंद्र झा को सीवान जाकर पदभार ग्रहण करने को कहा गया है.

You might also like

Comments are closed.