सीवान : बारात में ऑर्केस्ट्रा के दौरान फायरिंग में नर्तकी को लगी गोली, दुल्हे को छोड़ सभी बाराती फरार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में आई एक बरात में ओर्केस्ट्रा में नाच के दौरान हुयी फायरिंग में नर्तकी को गोली लगने का एक मामला सामने आया है. घटना आंदर थाना क्षेत्र के भरौली मठिया गांव की है. जहाँ नौटं थाना क्षेत्र के बलवा गांव से बारात आई थी.
बताया जाता है कि आंदर थाना के भरौली मठिया गांव में मंगलवार की रात आर्केष्टा में नाचने की ख़ुशी में हवाई फायरिंग में आर्केष्टा में नाचने वाली एक नर्तकी को गोली लग गयी. गम्भीर रूप से हुई घायल नर्तकी सहित ओर्केस्ट्रा संचालक रातो रात आफरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरौली मठिया गांव के अशोक सिंह की बेटी की बारात नौतन थाना के बलवा गांव के रामनरेश सिंह के यहाँ से आयी थी. बारात में आए हुए व्यक्तियो द्वारा ख़ुशी में हवाई फायरिंग की गयी. जिसमे समियाना व आर्केष्टा में नाचने वाली नर्तकी को गोली लग गयी. जिसमे नर्तकी गम्भीर रूप से घायल हो गयी. गोली लगने के बाद बारात में आए हुए सभी लोग दूल्हा को छोड़कर फरार हो गए.
वहीं इस सबन्ध में नौतन थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सुचना मिली है. जाँच की जा रही है डिटेल्स मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Comments are closed.