सीवान : व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कुल 460 मामलों का हुआ निष्पादन
सीवान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिविल कोर्ट परिसर स्थित लोक अदालत के आडोटोरियम में सभी तरह के मामलों से सम्बंधित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकर के अध्यक्ष ओपी राय, डीएम महेंद्र कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकर एस के त्रिपाठी और एडीजे द्वितीय अवधेश कुमार दुबे ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारो से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर अपने मामलो का निष्पादन कराए व विशेष छूट का लाभ ले. वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत से पारित होने वाले अवार्ड विशेषकर बंटवारा के मामले में दाखिल-खारिज नहीं होने की शिकायतों की जांच की जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल पांच न्यायिक बेंचो का गठन किया गया था. जिसमे परिवारिक विवाद, क्लेम वाद, दीवानी व आपराधिक अपील वाद, सभी बैंक, नगर परिषद, इलेक्ट्रिसिटी वाद और टेलीफोन सहित अन्य कुल 460 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें 19 करोड़ 59 लाख 3 हजार 407 रुपए पर पक्षो के साथ समझौता हुआ।इसके एवज में कुल 67 लाख 45 हजार 394 रूपये जमा कराए गए. निष्पादित मामलों में बैंको के कुल 411 मामले,एवम दावा वाद के दो, कोर्ट में लंबित आपराधिक मामले 21, इलेक्ट्रिक के 20, परिवार वाद के चार और दीवानी वाद के दो मामले शामिल हैं.
मौके पर सबजज एन पालसिंह सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र, सबजज छ: अखौरी अभिषेक सहाय सहित डीएलएसए के पैनल एडवोकेट्स मनोज कुमार सिंह, कामेश्वर तिवारी, अनिल सिंह, डॉ विजय कुमार पांडेय, राजीव रंजन व लोक अदालत के कर्मी दीपक मिश्रा, रंजीत दुबे, अतुल कुमार, सुनीति कुमारी, बलवंत कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहें.
(खबर के लेखक सीवान व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता हैं)
Comments are closed.