सीवान : व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, जिला जज व डीएम ने किया उद्घाटन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकर के अध्यक्ष सह जिला जज ओम प्रकाश राय और उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन के बाद विभिन्न प्रकार के मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए कुल पांच न्यायिक बेंचो में सुनवाई प्रारम्भ हुयी जो अंतिम पक्ष की सुनवाई तक जारी रही. वहीं उद्घाटन सत्र में ही जिला जज ने एक पीड़ित व्यक्ति को क्लेम केस में चेक प्रदान कर इसकी शुरुआत कर दी. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 510 मामलो का निष्पादन हुआ. जिसमे बैंकों के कुल 431 मामले, सुलहनीय आपराधिक वाद के 38, एनआई एक्ट के एक, क्लेम वाद के एक, बिजली विभाग के 23, वैवाहिक मामलो के सात और दीवानी के कुल नौ मामले निष्पादित हुए. जबकी समझौता राशि 24287589 रही.
बता दें कि मामलो की सुनवाई के लिए गठित बेंच में एडीजे 3 मनोज कुमार, अवर न्यायाधीश डी एन भारद्वाज, अवर न्यायाधीश एसके मिश्रा, सचिव एस के त्रिपाठी, मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सहित अधिवक्ता अनिल सिंह, मनोज सिंह, कामेश्वर तिवारी, जनार्धन सिंह और घनश्याम तिवारी व सिविल कोर्ट के कर्मी मौजूद रहें.
Comments are closed.