Abhi Bharat

सीवान : कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहें नप सभापति और उपसभापति, 26 मतों से अविश्वास पारित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर आ रही है. जहां नगर परिषद के सभापति सिंधु देवी और उपसभापति बबलू साह अपने ऊपर लगे और विश्वास प्रस्ताव के बाद गुरुवार को हुए अविश्वास मत में अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहें.

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए 38 सीटों वाले नगर परिषद के लिए एक तिहाई बहुमत यानी 13 मतों की आवश्यकता थी, जिसमें 14 पार्षदों ने अपना हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद अविश्वास मत के लिए गुरुवार 17 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी. इसमें 50 प्लस वन पार्षदों को उपस्थित होकर अपना मत देना था. यानी 19+1 =20 पार्षदों की आवश्यकता थी जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों की संख्या महज 16 तक ही सिमट कर रह गई. वहीं 10 पार्षदों ने सभापति और उपसभापति के पक्ष में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

लेकिन, सूत्रों की मानें तो अविश्वास मत में इन 10 पार्षदों की भी उपस्थिति मान ली गई. इस प्रकार अविश्वास मत में कुल 16+10 यानी कुल 26 उपस्थिति रही. जिसके आधार पर अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया. वहीं अविश्वास मत कराने वाले लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी वीके राय की माने तो 26 उपस्थित पार्षदों में 10 पार्षदों ने वाक आउट कर दिया और 15-1बनाम 0 मत के बहुमत से सभापति व उपसभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और उनकी कुर्सी चली गई.

सूत्र बताते हैं कि जिलाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को अब चुनाव के लिए तिथि निर्धारित करने की अनुशंसा पत्र प्रेषित किया जा रहा है. जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर निर्धारित तिथि को सभापति और उपसभापति के चयन के लिए चुनाव होगा.

You might also like

Comments are closed.