Abhi Bharat

सीवान : नगर परिषद का पॉलीथिन बैग धड़-पकड़ अभियान चौथे दिन भी जारी

एन के भोलू

https://youtu.be/hhe-MYhaNNg

पॉलीथिन बैग बंदी के बाद सीवान नगर परिषद सबसे ज्यादा सख्त हुई है. बुधवार को नगर परिषद लगातार चौथे दिन भी शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की.

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर मुहल्ले में पॉलीथिन बैग धड़ पकड़ अभियान के तहत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने राहगीरों से हाथ जोड़ कर विनती भी की कि आप प्लस्टिक के बने थैले या पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करे.

वहीं नगर परिषद ने छापेमारी के दौरान लोगो को कपड़े के बने झोला भी दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी हम प्रतिदिन छापेमारी कर रहे है और लोगो को समझा कर एक झोला भी उनको दे रहा हूँ. उन्होंने बताया कि ये छापेमारी लगातार चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक के बैग उपयोग के मामले में दो हजार रुपये के फाइन भी वसूल की गई.

You might also like

Comments are closed.