सीवान : नगर परिषद ने शहर की प्रमुख सड़कों को किया नो पार्किंग जोन घोषित, गाड़ियां खड़ी करने पर लगेगा जुर्माना
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान जिलावासियों के साथ साथ बाहर से सीवान शहर में आने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है. अगर, आप अपनी चार पहिया अथवा दो पहिया से सीवान जिला मुख्यालय में आना चाहते हैं तो हो जाईये सावधान. आप शहर में तो आ सकते हैं लेकिन यहाँ आकर कोई खरीदारी या अन्य काम करने के लिए कहीं जा नहीं सकते. कारण कि सीवान नगर परिषद् के एक अजीबो-गरीब फैसले के मुताबिक शहर के जेपी चौक से लेकर बबुनिया मोड़ और अस्पताल मोड़ से लेकर गौशाला मोड़ तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. आने वाले पांच जनवरी से इन जगहों पर गाड़ियों के पार्क किये जाने पर न सिर्फ आपकी गाड़ियाँ जब्त कर ली जाएँगी बल्कि आपको भारी-भरकम रकम के रूप में हर्जाना भी अदा करना होगा.
बता दें कि सीवान शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम से निजात दिलाने के नाम पर सीवान नगर परिषद की तरफ से जेपी चौक से लेकर बबुनिया मोड़ और अस्पताल मोड़ से लेकर गौशाला मोड़ तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. नगर परिषद् के इस फरमान को सीवान जिला प्रशासन की तरफ से भी हरी झंडी मिल गयी है और नगर परिषद् का यह फरमान पांच जनवरी 2018 से प्रभावी हो जाएगा. नो पार्किंग जोन घोषित इन इलाकों में दुकानों और बाजार से खरीदारी करने आये लोगो को अपनी गाड़ियाँ पार्क करने की इजाजत नहीं होगी. ऐसा करने पर वाहन पर फाइन किया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद् द्वारा शहर में रिक्से से उद्घोषणा कराकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.
वहीं इस सम्बन्ध में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि दूरदराज और गांव से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की शहर में तीन जगह व्यवस्था की गई है. पहली पार्किंग की व्यवस्था शहर के मुफस्सिल थाना के सामने, दूसरी पार्किंग की व्यवस्था सदर अस्पताल के सामने और तीसरी पार्किंग की व्यवस्था बिजली ऑफिस के सामने की गई है. इओ ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष से लेकर बट्टा मोड़ तक की सड़क को वनवे घोषित किया गया है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने लिए नगर परिषद द्वारा वोलेंटीयरों की नियुक्ति की गयी है, जो घूम घूम कर लोगों को गाड़ियों के पार्क करने के बारे में बतायेंगें.
उधर,नगर परिषद् के इस अजीबो गरीब फैसले से शहरवासी काफी हैरत में हैं. लोगों का कहना है कि अगर किसी को जेपी चौक या बबुनिया मोड़ पर कुछ सामानों की खरीदारी करनी होगी तो पहले अपनी गाड़ी को पार्क करने मुफस्सिल थाना अथवा बिजली ऑफिस के पास जाना होगा. फिर वहां से पैदल चलकर वापस बाजार में आना होगा और खरीदारी कर सामानों को अपने हाथों में कैरी करते हुए वापस पार्किंग स्थल जाना होगा. लोगो की माने तो यह अत्यंत हे दुष्कर और अटपटा फैसला है जो कि धरातल पर आना संभव नहीं. कुछ लोग इसे सीवान नगर परिषद् का तुगलकी फरमान बता रहे हैं.
Comments are closed.