सीवान : नगर परिषद ने नहीं कराई दाहा नदी पुलवा घाट की मुक्कमल सफाई, गंदगी और कचरे के ढ़ेर पर अर्घ्य देने को विवश हुए छठ व्रती
अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/AggT56yQdVE
सीवान में गुरुवार को चैती छठ पूजा के व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. जिसको लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लेकिन लोक आस्था के इस महापर्व के मौके पर सीवान नगर परिषद और जिला प्रशासन की अकर्मण्यता और बेपरवाही देखने को मिली. जहां शहर के सबसे प्रसिद्ध दाहा नदी पुलवा घाट की सफाई तक नहीं की गई थी. नतीजतन छठ व्रतियों को गंदे और कचरे से भरे पानी मे ही उठे कर अर्घ्य अर्पित करना पड़ा.
बता दें कि लोकआस्था का महापर्व माने जाने वाले चैती छठ के व्रती गुरुवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए दाहा नदी पुलवा घाट पर पहुंचे. लेकिन वहां पहुंच कर उन्हें भारी निराशा और खिन्नता हासिल हुई. शहर भर में साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाली नगर परिषद द्वारा घाटों की कोई साफ सफाई नहीं कराई गई थी. छठ पूजा के श्री सोफ़्ताओं से लेकर घाट तक भारी गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ था. मजबूर और बेबस व्रतियों ने उसी गंददगी में ही अर्घ्य देकर अपनी पूजा विधि को पूर्ण किया. दुबारा एकबार फिर शुक्रवार की सुबह छठ व्रती उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए इसी गंदगी और कचरे के ढेर पर आने को मजबूर होंगे.
गौरतलब है कि इस बाबत मीडिया ने सीवान को जिलाधिकारी रंजीता से सवाल भी किया था. लेकिन डीएम ने छठ घाट की नगर परिषद द्वारा मुक्कमल साफ सफाई कराय जाने और घाट पर पुलिस बलों की तैनाती किये जाने की बाते कही थी. बहरहाल, देखने वाली बात होगी दाहा नदी पुलवा घाट और छठ व्रतियों के दुर्दशा की खबर मीडिया में आने के बाद डीएम और जिला प्रशासन का क्या रुख होता है.
Comments are closed.