सीवान : महाराजगंज-मशरख नवनिर्मित रेलखंड उद्घाटन के कार्यक्रम स्थल का सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण, 21 अक्टूबर को रेल राज्य मंत्री करेगें उद्घाटन
शाहिल कुमार
https://youtu.be/e_6OV_4bhAE
सीवान में मंगलवार को महाराजगंज मशरख नवनिर्मित रेल खण्ड के उदघाटन पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व विधायक हेमनारायण साह पहुंचे. दोनो ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुँच कर स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को लेकर दिशा निदेश दिया.
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा महाराजगंज स्टेशन परिसर से सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर नवनिर्मित रेलखंड का उद्घाटन करेगें. उन्होंने कहा कि महाराजगंज आदर्श स्टेशन होगा. इसके लिए नये स्टेशन भवन का टेंडर भी हो गया हैं जल्द ही कार्य प्रगति पर होगा. उन्होंने साथ ही साथ कहां कि महाराजगंज और बसंतपुर क्रासिंग स्टेशन होगा. वहीं उन्होंने ने महाराजगंज रैक प्वाइंट की स्थापना के लिए 600 मीटर लम्बी जमीन की आवश्कता हैं जिसके लिए यहा कुछ अड़चन हैं लेकिन रेलवे उसके लिए तत्पर हैं. रैक प्वाइंट की स्थापना एवं एवं रेल लाईन चालू हो जाने से इस क्षेत्र के हजारो लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि यह एक डेड परियोजना थी महाराजगंज मशरख रेल परियोजना को रेलवे द्वारा डेड घोषित कर दिया गया था. जिसको लेकर मैने 2014 से लगकर इस परियोजना को जीवित किया और लगातार इस परियोजना के लिए फंड की व्यवस्था करायी. इस परियोजना में 36 बाधाएं थी, जिसको दूर किया गया. यह परियोजना 155570 करोड़ से बढ़ कर 262470 करोड़ में पूर्ण हुआ हैं.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार पदमाकर, मनोरंजन सिंह, संजय सिंह राजपुत, भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष, नगर भाजपा अध्यक्ष कृष्णगोपाल गुप्ता, निरज सिंह, रिजवानुल्हा उर्फ टुन्ना, मृत्युंजय कुमार, सिकु, अवधेश पांडेय, संजय बाबा, पवन गुप्ता, मुखिया इम्तियाज अहमद, पवन कुमार, हरिशंकर, आशीष, प्रतिराम सिंह, मनोज त्यागी व प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.