सीवान : विद्यालयों में ली गई मासिक मूल्यांकन परीक्षा

चमन श्रीवास्तव
सीवान में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व परीक्षा में पारदर्शिता लाने का प्रयास निरंतर जारी है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रतिमाह अंतिम सप्ताह के अंतिम तीन दिवस में मासिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाती है. इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को मासिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें शामिल बच्चों के अर्जित ज्ञान का मूल्यांकन किया गया.
बता दें कि बच्चों की लर्निंग गैप की पहचान इस परीक्षा का मूल उद्देश्य है. इधर, जीरादेई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चंदौली मकतब, नया प्राथमिक विद्यालय हरपुर-मदनपुर, एनपीएस चौधरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़ेया आदि स्कूलों में मूल्यांकन परीक्षा ली जा रही है. वहीं सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय मझवलिया में वर्ग एक से आठ तक के सभी बच्चों का परीक्षा ले ली गयी. परीक्षा के दौरान बच्चों को कक्षावार अलग-अलग कमरों में बैठाया गया. शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हर माह के अंतिम सप्ताह में उस माह पढ़ाए गए सिलेबस की मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. इसके तहत बच्चों की मूल्यांकन 30 नवंबर तक विषयवार चलेगी. प्रथम शिफ्ट में मातृभाषा व द्वितीय शिफ्ट में गणित की परीक्षा ली गई.
मौके पर शिक्षक अरुण कुमार, शैलेश कुमार जितेंद्र यादव, रमिता कुमारी, सुनीता कुमारी, रामाशंकर बैठा, सैयद अंसारी, संजीव बैठा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Comments are closed.