Abhi Bharat

सीवान : एमएलसी टुन्ना पांडेय ने सांसद ओमप्रकाश यादव पर बोला हमला, सांसद को 30 कुख्यात अपराधियों से सांठगांठ रखने और उनके पुत्र को बताया शिखण्डी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना पांडेय और भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सांसद और उनके पुत्र के क्रिया कलापों से नाराज चल रहे एमएलसी टुन्ना पांडेय ने बुधवार को एकबार फिर दोनों पिता पुत्र के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाए.

सीवान परिषदन में प्रेसवार्ता करते हुए विधान पार्षद टुन्ना पांडेय ने जहां सांसद ओम प्रकाश यादव को 30 से अधिक कुख्यात अपराधियों से सांठगांठ रखने के आरोप लगाया वहीं उनके पुत्र चंद्र विजय प्रकाश उर्फ़ हैप्पी यादव पर अपने पिता की ताकत और रुतबे पर इतराने का आरोप लगाते हुए उसे शिखण्डी की संज्ञा दी. प्रेसवार्ता के दौरान टुन्ना पांडेय ने कहा कि सीवान के सांसद खुलेआम झूठ बोलते है. नौतन के नारायणपुर गांव में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के पिता पर सवाल उठाया था और बात झूठी होने पर पद से इस्तीफा देने की बात कही. सांसद की बात झूठी निकली और अब उनका बेटा हैप्पी घूम-घूम कर माफी मांग रहा है. ऐसे नही चलेगा. सीवान के लोगो को डरा कर वोट लेने का पोल खुल गया है. अब जनता उनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश बीजेपी के सांसद है ही नही बल्कि वे सिर्फ बाप बेटे मिलकर अपनी पार्टी बनकर रह गये है.

टुन्ना पांडेय ने कहा कि सांसद और उनके पुत्र ने सोशल मीडिया पर चमचे पाल रखे है जो गाली गलौज पर उतर जाते है.  लोगो के बीच उनके चमचो और उनके बेटे ने खौफ पैदा कर दिया है. कोई सवाल नही पूछ सकता है. सांसद पैर छूकर वोट मांग रहे जबकि जनता ने विकास के लिए वोट दिया. केंद्र की योजना को सांसद की योजना बताकर ठगने का काम किया. सांसद खुद द्वारा किये विकास की कोई बात नही करते. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इलाज के दौरान सीवान के व्यक्ति की मौत के बाद भी सांसद या उनके पुत्र ने फ़ोन नही उठाया. लोगो को गुमराह कर कितने दिन काम चलेगा. प्रणाम करना सिर्फ संस्कार है पहचान तो विकास ही है. उन्होंने कहा कि सांसद के पास 9 वर्षो में इतनीअकूत सम्पति कहा से आई. इसकी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस बार 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ओमप्रकाश यादव को टिकट नहीं देगी. वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए वे लालू यादव और कि जी हुजूरी कर रहे हैं राजद की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए. लेकिन इसबार ओमप्रकाश यादव की गैर तय है और इसका सबसे बड़ा कारण उनका शिखण्डी पुत्र हैप्पी यादव होगा. हालांकि यह पूछे जाने पर की सांसद ओमप्रकाश यादव के जिन 30 अपराधियों से सांठगांठ है वे कौन है तो उन्होंने किसी एक का भी नाम नहीं बताया और कल्ड ही उसकी सूची जारीबकिये जाने की बात कही.

गौरतलब है कि सांसद ओमप्रकाश यादव इस समय जिले में मौजूद नहीं है. सूत्रों की माने तो गर्मी के मौसम में वे अंडमान निकोबार चले जाते हैं. वहीं इस संबंध में सांसद के पुत्र चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो लगातार रिंग होने के बावजूद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

You might also like

Comments are closed.