सीवान : एमएलसी टुन्ना पांडेय ने सांसद ओमप्रकाश यादव पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- सदर विधायक के पुत्र को उल्टी पैरवी कर भिजवाया जेल अब पूर्व सांसद के बेटे के खिलाफ कर रहें हैं राजनीति
अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)
सीवान के भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने एक बार फिर से भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को सीवान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधान पार्षद टुन्ना पांडेय ने सांसद ओम प्रकाश यादव पर कई गम्भीर आरोप लगाया.
टुन्ना पांडेय ने कहा कि जनता द्वारा बार बार समझाया जाने के बाद भी सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वह पहले पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाम पर राजनीति करते थे. लेकिन, अब उससे भी ज्यादा गिर कर उनके मासूम बेटे के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि एकदम से गिरी हुई और गंदी राजनीति है. उन्होंने कहा कि सांसद ओम प्रकाश यादव एसपी से मिल पूर्व सांसद के पुत्र को जबरजस्ती झूठे मुकदमे में फसाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसायी चंदा बाबू के पुत्र राजीव रोशन की हत्या में पूर्व सांसद के पुत्र का कोई भी हाथ नहीं था. लेकिन, सांसद ओम प्रकाश यादव द्वारा जबरदस्ती पूर्व सांसद के पुत्र का नाम जोड़ा गया.
वहीं टुन्ना पांडेय ने यह भी कहा कि सांसद ओम प्रकाश यादव किसी का भला नहीं करते और नहीं किसी का भला चाहते हैं. उन्हीं की वजह से सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद के पुत्र विकास कुमार आज जेल गए हैं. विधान परिषद ने कहा कि सांसद ने पैरवी के नाम पर सीवान एसपी के पास जाकर विधायक के बेटे को जेल भिजवाने का काम किया. उन्होंने कहा कि विधायक पुत्र शराब नहीं पिए थे, यह बात मेडिकल रिपोर्ट में साबित हो गई है. उनका दोष इतना था कि वह जिस गाड़ी में बैठकर आ रहे थे, उस गाड़ी में कुछ लोग शराब पीकर बैठे थे. उन्होंने विधायक पुत्र को साफ तौर पर निर्दोष करार दिया.
Comments are closed.