Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के पक्ष में उतरे एमएलसी टुन्ना पाण्डेय, डीएम को ज्ञापन देकर बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में स्थानीय बीडीओ और महिला प्रखंड प्रमुख के बीच हुयी मारपीट का मामला थमने के बजाए तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहाँ बीडीओ के पक्ष में प्रशानिक पदाधिकारी और कर्मचारी एक जुट होकर हड़ताल पर चले गयें हैं. वहीं अब प्रखंड प्रमुख के पक्ष में जनप्रतिनिधि भी गोलबंद होने लगें हैं. शुक्रवार को भाजपा नेता और विधान पार्षद टुन्ना पाण्डेय ने बड़हरिया प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून का पक्ष लेते हुए जिलाधिकारी से मिल कर आरोपी बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

बता दें कि विधान पार्षद टुन्ना पाण्डेय ने अपनी मांगो के एक लिखित ज्ञापन भी डीएम महेंद्र कुमार को सौंपा. ज्ञापन में विधान पार्षद ने बड़हरिया बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की शीघ्र गिरफ़्तारी, प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा खातून समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने, विभिन्न योजनाओं में सरारी पदाधिकारियों द्वारा की जा रही लू खसोट, महिला जनप्रतिनिधियों को विशेष सुरक्षा व सम्मान देने और मामले में गिरफ्तार एक 13 वर्षीय नाबालिक बच्चे को छोड़ने की मांग की है.

मौके पर विधान पार्षद टुन्ना पाण्डेय के साथ  दरौली की जिला पार्षद उषा देवी, प्रमुख पति विनोद तिवारी, प्रखंड प्रमुख रूपा देवी, सुनील तिवारी, विद्या सागर बैठा, अशोक सिंह, नवी हुसैन, बेचू भाई, गांधी शर्मा व नसीम खातून सहित कईं प्रखंड प्रमुख और पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.