सीवान : बिहार उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का विधायक ने किया उदघाटन
आर के राठौर
सीवान के लकड़ीनबीगंज प्रखंड के पलटू उच्च माध्यमिक गोपालपुर विद्यालय परिसर में बिहार उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन प्रेमेंद्र नाथ त्रिवेदी के देखरेख में किया गया. जिसमें पहुंचे चीफ गेस्ट के रूप में विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने तकनीकी शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन दीप जला और फीता काटकर किया.
इस मौके पर उन्होंने वर्ग नवम और दशम के छात्र-छात्राओं शिचको और शिक्षा प्रेमियों अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित तकनीकी शिक्षा युक्त स्मार्ट क्लास के अंतर्गत टेलीविजन के जरिए हिंदी, गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान आदि विषयों के निरंतर पठन-पाठन और अध्ययन कराने से छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं बौद्धिक एवं मानसिक विकास में बढ़ोतरी होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी मिलेगी. उन्होंने शिक्षकों को प्रत्येक वर्गों में अलग से चरित्र और चरित्रवान होने से संबंधित बच्चों को पाठ पढ़ाने का भी ज्ञान प्रदर्शित करने के लिए अपील किया, ताकि समाज और समाज में पढ़ने वाले बच्चे देश प्रदेश में परचम लहरा सके.
मौके पर सरपंच लवली चधुर, प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय, मुखिया शैलेंद्र यादव, राकेश पांडेत, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह, बृज भूषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, मोहम्मद सरफुद्दीन, डॉक्टर राजेश्वर सिंह, डॉक्टर बंगाली, मंडल संकुल समन्यवक कुमार अमरीश व शिक्षक भूषण सिंह आदि ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं ग्रहण करने पर बल दिया. मौके पर चंद्र शेखर सिंह, गिरीश देव सिंह एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षण कर्मी उपस्थित थे.
Comments are closed.