Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में विधायक ने 53 लाख की लागत से निर्मित सड़क का किया उदघाटन

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर गाँव में सोमवार को स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह ने सड़क का उदघाटन कर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि एनडीए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी तरह से मजबूत है.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. गांव गांव में लोगों को पानी, बिजली, शिक्षा मिल रही है. गांवों की सड़कें चकाचक दिख रही है. सभी गवई सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. बिहार के सभी गांवों में बिजली पहुचाने का लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया गया है.

विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा में सड़को का जाल बिछाना, बिजली की समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना, शिक्षा को दुरूस्त कराना और क्षेत्र के लोगों का सर्वागीण विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. प्रखंड के तक्कीपुर से तककीपुर रजक टोला तक 52 लाख 17 हजार 1 सौ 13 रुपये की लागत से बने सड़क का उदघाटन करने के बाद विधायक ने गांव के कई लोगों की समस्याएं को सुनी और शीघ्र निदान का आश्वासन दिया.

मौके पर मुखिया सुनिल राय, सरपंच पति विजय सिंह, राजेन्द्र पंडित, रंजन शर्मा, मुकेश तिवारी, विजय सिंह, विरन सिंह, पवन सिंह, महावीर ठाकुर, कृष्णकांत सिंह, सतीश पंडित, इन्द्रजीत पंडित, राघो पंडित, वशिष्ठ सिंह, मोतीलाल शर्मा, भरत ठाकुर, अमन ठाकुर आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.