सीवान : ससुराल से गायब हुई महिला, मां ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
ए एन भोलू
सीवान के धनौती ओपी थाने के चनउर गांव से एक 23 वर्षीय नव विवाहिता की गायब होने की सूचना है. महिला के गायब होने की सूचना मिलते ही जीरादेई थाने के तितरा निवासी स्व ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी केवली देवी ने धनौती थाने को आवेदन देकर अपनी बेटी शोभा कुमारी की दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने के बाद शव को गायब करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.
बता दें कि शोभा कुमारी की मां ने गत 12 जुलाई को धनौती ओपी थाना को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि 29 फरवरी 2016 को उसने अपनी पुत्री की शादी धनौती थाने के चनउर निवासी रामनाथ साह के पुत्र शैलेश गुप्ता के साथ की थी. शादी के बाद उसके ससुराल वाले कहने लगे कि तुम्हारा दादा बड़ा ठेकेदार है. दहेज में पांच लाख रुपया तथा चारपहिया वाहन लाओ नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
उसने बताया है कि 11 जुलाई की सुबह उसका दामाद शैलेश गुप्ता ने फोन कर सूचना दिया कि शोभा कुमार घर छोड़कर कहीं चली गई है. इसके बाद परिजन अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तथा उसकी काफी खोजबीन किया. जब वह नहीं मिली तो मां केवली देवी ने धनौती थाने में आवेदन दिया है.
इधर जब मीडिया कर्मियों ने इस खबर की जानकारी एसपी नवीन चंद्र झा को दी तो उन्होंने धनौती ओपी थाना को एफआईआर करके कार्रवाई करने की बात कही.
Comments are closed.