Abhi Bharat

सीवान : मंत्री श्रवण कुमार ने की विभागीय बैठक, जदयू नेता मंसूर आलम की बगिया में वृक्षारोपण भी किया

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार जिले के दौरे पर रहें. जहाँ उन्होंने जदयू नेता मंसूर आलम के शहर के भादा ग्राम स्थित ख्वाजा एग्रो गोदाम कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया. इसके पूर्व मंत्री ने समाहरणालय सभा कक्ष में विकास विभाग से संचालित योजनाओं इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, आधार पंजियन, लंबित एसीडीसी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका और सांसद आदर्श ग्राम की योजना की समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारी, डीआरडीए के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहें. समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों व 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को नियमानुसार द्वितीय क़िस्त का भुगतान कर आवास को पूर्ण करना सुनिश्चित करें. आवास पूर्णता मे प्रखंड बड़हरिया की उपलब्धि पर मंत्री ने काफी नाराजगी जताई और आदेश दिया गया कि प्रति प्रखंड में सबसे खराब प्रदर्शन वाले आवास कर्मियों की समीक्षोपरांत सेवा समाप्त की जाय. वहीं मनरेगा की समीक्षा में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश दिया कि मजदूरों का भुगतान शत-प्रतिशत आधार बेस कराना सुनिश्चित करें. इसमें बैंक से समन्वय स्थापित कर मजदूरों के खाता को बैंक से लिंकअप करवाए. इसमें कार्यक्रम पदाधिकारी बसंतपुर के उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने लोहिया स्वछता अभियान के तहत अब तक उपलब्धि पर भी नाराजगी व्यक्त किया और सभी टीम को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरुप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने जीविका प्रभारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक को भी उनकी उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई. वहीं सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत निर्देश दिया कि उक्त पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ शत-प्रतिशत अच्छा होना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जीरादेई के सभी बच्चे निश्चित रुप से विद्यालय जाए और सभी घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो.

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा एग्रो के एमडी मंसूर आलम, जिला परिषद्ला के अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व जिला पार्षद लाल बाबु प्रसाद, पूर्व जदयू अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कौसर, जदयू जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव पटेल, निकेश चन्द्र तिवारी व सोना खान समेत सैकड़ो जदयू कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. बता दें कि वृक्षारोपण करने जाते समय मंत्री के स्कॉट टीम द्वारा लगातार हूटर का सायरन बजाया जाना शहर में और मीडियाकर्मियों के बीच चर्चा का विषय रहा.

You might also like

Comments are closed.