सीवान : राजेन्द्र स्टेडियम में मंत्री प्रमोद कुमार व एफसीआई गोदाम पर मंसूर आलम ने फहराया झंडा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजेन्द्र स्टेडियम में सूबे के पर्यटक मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण किया. इसके पूर्व मंत्री ने स्टेडियम में मौजूद पुलिस बलों, होम गार्ड्स, स्कूली छात्र-छात्राओं और एनसीसी व स्काउट गाईड के कैडेट्स के परेड की एसपी नवीन चंद्र झा के साथ सलामी ली.
बता दें कि कडाके की ठण्ड और सर्द हवा के बावजूद पूरा स्टेडियम दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद जिलेवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया और मुख्य मंत्री के साथ निश्चयों को बताने के साथ लोगों से शराब बंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्नमूलन को लेकर चलाये जा रहे अभियान का समर्थन करने की अपील की. वहीं इस मौके पर विभिन्न संस्थानों द्वारा रंगारंग और मनमोहक झांकियों की भी प्रस्तुति की गयी.
इस मौके पर सीवान के डीएम महेंद्र कुमार, एसपी नवीन चन्द्र झा, सदर एसडीओ अमन समीर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, व एएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.
वहीं दूसरी और जदयू नेता सह सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व ख्वाजा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मंसूर आलम ने शहर के भादा गांव स्थित एफसीआई गोदाम और उसके कार्यालय के साथ साथ बघड़ा गाँव स्थित एक निजी विद्यालय और पुरानी किला स्थित जिला औकाफ कमिटी के कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया.
Comments are closed.