सीवान : प्रशिक्षित वेतनमान निर्धारण को लेकर टीईटी शिक्षकों ने की बैठक

चमन श्रीवास्तव
सीवान के पचरूखी प्रखंड संसाधन केंद्र में रविवार को टीईटी शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षक नेता चंदन कुमार की अध्यक्षता में हहुई. जिसमें प्रशिक्षित वेतनमान लागू किये जाने की मांग करने पर चर्चा की गई.
बैठक में वेतन निर्धारण को लेकर सेवा-पुस्तिका संधारण व वेतन निर्धारण प्रपत्र बनवाने संबंधी मुद्दों पर समीक्षात्मक मंथन किया गया. गौरतलब है कि डीएलएड नियमित मोड के सत्र 2014-16, 2015-17 एवं 2016-18 के उत्तीर्ण शिक्षकों को परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से प्रशिक्षित वेतन दिये जाने का प्रावधान है.

बता दें कि लम्बी जद्दोजेहद के परिणामस्वरूप इस बात पर आम सहमति बनी कि सर्वप्रथम सेवा पुस्तिका संधारण व वेतन निर्धारण प्रपत्र बनवाने के लिए विधिसम्मत प्रक्रिया की शुरूआत की जाय. तत्पश्चात प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पचरूखी से मिलकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना (शिक्षा) सीवान के पत्रांक -324 दिनांक – 07/02/2019 के आलोक में सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान के अनुरूप वेतन निर्धारण हेतु कैंप की तिथि सुनिश्चित करने की अपील की जाय.
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षित वेतनमान मिलने से प्रखण्ड के दर्जनों टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रति माह सात-आठ हजार रुपए की वेतन वृद्धि हो जाएगी. इसी दौरान दिसम्बर व जनवरी माह का बकाया वेतनादि व वर्षों से अटका लंबित एरियर भुगतान कैसे हो, इस बात पर चर्चा करते हुए ठोस कदम उठाने हेतु सकारात्मक रणनीति बनाई गई.
बैठक में चंदन कुमार, मो रहबर रजा, रिजवान अहमद, परवेज अहमद, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, बिक्रमा माली, उमेश कुमार, लता सिंह, अमरनाथ ठाकुर आदि दर्जनों टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.
Comments are closed.