सीवान : बकाये वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सूता मिल के कर्मचारियों ने की बैठक
राहुल कुमार सोनी
सीवान सहकारी सूूता मिल में रविवार को कर्मचारी यूनियन की एक बैठक आहूत की गई.
बता दें कि यूनियन के अध्यक्ष प्रिंस उपाध्याय के निर्देश पर कर्मचारी यूनियन के सचिव लाल मोहम्मद की अगुवाई में हुई इस बैठक में बंद पड़े सूता मिल को कैसे जीवित किया जाए और कामगारों व कर्मचारियों का बकाया वेतन कैसे मिले इसके लिए चर्चा की गई. वहीं लाल मोहम्मद ने बताया कि हाई कोर्ट में केस दर्ज हो गया है और अब आगे आंदोलन को धारदार करने के लिए 05 दिसम्बर को जिले के समाहरणालय पर धरना देना है.
बैठक में कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, सह कोषाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, कार्यालय सहायक पारसनाथ यादव, गोरखनाथ सिंह, ज्योति सिंह, आशा देवी, आभा देवी, उषा देवी, अली अख्तर व रतन चौधरी समेत सैकड़ो कारीगर शामिल हुए.
Comments are closed.