सीवान : समान काम समान वेतन को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित
चमन श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला इकाई- सीवान की बैठक शहर के डायट परिसर में की गई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अकेला ने की. बैठक में समान काम समान वेतन की याचिका को ऐतिहासिक जीत में तब्दील करने हेतु विशेष रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही जिले के सभी 19 प्रखंडों के प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई. सदस्यता शुल्क की राशि मात्र 150 रुपया निर्धारित की गई है.
बता दे कि संघ सदस्यता शुल्क से ही सुप्रीम कोर्ट ने अव्वल दर्जे का वकील रखकर केस को जीतने का माद्दा रखता है. संघ के जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा कि बहुतेरे ऐसे संघ हैं जिनका कोई वजूद नहीं है . फिर भी केस के नाम पर शिक्षकों से धन की उगाही कर रहे हैं. ऐसे शिक्षक व डुप्लीकेट संघ से सतर्क रहने की आवश्यकता है. वहीं महेश प्रभात ने बताया कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक एकमात्र विश्वसनीय संघ है जो सदैव शिक्षक हित में कार्य करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा. हमारा संघ शिक्षकों की समस्याओं के निपटारे के लिए सौ फ़ीसदी समर्पित है.
मौके पर जिला महासचिव विनय तिवारी, परवेज अशरफ, विजय कुमार महतो, हरेंद्र यादव, अंशु पांडेय, मनोज कुशवाहा, विवेक पटेल, उमेश, महबूब आलम, शैलेंद्र पांडेय, संजय यादव, विजय दास, संतोष सिंह, अविनाश कुमार, साहिब सिंह विजेता, प्रमोद सिंह, हरेंद्र पंडित, पूनम कुमारी, उषा, रंभा, नीतू, सुमन कुमारी आदि दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें.
Comments are closed.